नरकटियागंज
प्रयाप्त साधन नहीं होने वाले छात्रों को रोटरी क्लब देगी निशुल्क शिक्षा : डा तबरेज आलम

प्रयाप्त साधन नहीं होने वाले छात्रों को रोटरी क्लब देगी निशुल्क शिक्षा : डा तबरेज आलम
न्यूज़ 9 : नरकटियागंज से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्ट : नरकटियागंज के नवयुग विद्यालय में तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ वर्मा प्रसाद समाजसेवी, डॉ. तबरेज आलम रोटरी क्लब दीप प्रजज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यकर्म कर किया गया आगाज छात्रों के द्वारा सैनिको के सम्मान में कविता गाया गया दूसरी तरफ़ बेटियों ने सबको पुलवामा की याद ताजा करने पर विवश किया तो छोटी छोटी बच्चियों का भाव नृत्य ने सबको भाव विभोर कर डाला। वैसे छात्र जिनके पास प्रयाप्त साधन नहीं उनके लिए रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करेगी।