Breaking News

2019 लोकसभा चुनाव की तिथी घोषित 7 चरणों में सम्पूर्ण कराए जाएंगे चुनाव और 23 मई को होगी गिनती: निर्वाचन आयोग

2019 लोकसभा चुनाव की तिथी घोषित 7 चरणों में सम्पूर्ण कराए जाएंगे चुनाव और 23 मई को होगी गिनती: निर्वाचन आयोग

न्यूज़ 9 : सेंटर डेस्क : 2019 लोकसभा चुनाव की तिथी आज निर्वाचन आयोग ने घोषित कर दिया। चुनाव सात चरणों में होगी। करीब 90 करोड़ मतदाता इस बार चुनाव में लेंगे भाग इस बार करीब 10 करोड़ नवयुवा मतदान करेंगे. बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर कई बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा दांव में लगी हुई है.

निर्वाचन पदाधिकारी का सख्त तेवर

बोले आयुक्त…

  • चुनाव आयुक्त ने कहा कि शिकायकत के 100 मिनट के अंदर कार्रवाई होगी.
  • रात 10 बजे के बाद प्रचार पर पूरी तरह रोक लगेगी.
  • चुनावों के लिए एप लांच किया जाएगा.
  • आचार संहिता पूरे देश में लागू हो चुकी है.
  • सोशल मीडिया पर भी आचार संहिता लागू की जाएगी.
  • सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं चुनाव आयोग
  • चुनाव के लिए सभी एजेंसियों की राय ली गई है.
  • परीक्षा और त्योहारों का भी ध्यान रखा गया है.
  • रेलवे के साथ भी बैठक की गई है.

एयर स्ट्राइक पर रैलियां
2019 लोकसभा चुनाव में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक का मुद्दा भी छाया रह सकता है. उड़ी और पठानकोट हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था. वहीं, पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया गया. बीजेपी इस मुद्दे को चुनाव में ला सकती है. जनता के बीच पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कर सकती है.

किसान, बेरोजगारी, राम मन्दिर , राफेल घोटाला आदि अहम मुद्दे पर चुनाव होने का सम्भावना हैं।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button