2.250 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

2.250 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
न्यूज़ 9 टाइम्स पश्चमी चम्पारण बगहा से नितीश कुमार की रिपोर्ट:-
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा चौकी गंडक बैराज के नजदीक 21 वीं वाहिनी एस एस बी ने छापेमारी के दौरान मोटरसाइकिल से 2.250 किलो गांजा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया।
इस बाबत जानकारी देते हुए 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट • श्री प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि एस एस बी को गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल से 2.250 किलो गांजा छिपाकर तस्करी के लिए ले जाया जाएगा।
सूचना प्राप्ति के बाद वंश दीप माझी सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में मंगलवार को छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मोटरसाइकिल से 2.250 किलो गांजा बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम दुर्गेश शर्मा उम्र 24 वर्ष पिता राधेश्याम शर्मा ग्राम हरनाटाड़ सिधाव जिला पश्चिमी चम्पारण तथा राजू साह उम्र 25 वर्ष पिता भोज साह ग्राम हरनाटाड जिला पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है।
कमांडेंट 21 वाहिनी ने आगे बताया कि 2.250 किलो गांजा मोटरसाइकिल और गिरफ्तार तस्करों को बाल्मीकि नगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। #न्यूज़9टाइम्स