एसपी कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर होगी कार्यवाही: पुलिस अधीक्षक

एसपी कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर होगी कार्यवाही: पुलिस अधीक्षक
न्यूज़ 9 : बगहा से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः बगहा पुलिस जिला मुख्यालय कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता व अनुमंडल पदाधिकारी विजय प्रकाश मीना की अध्यक्षता में सयुक्त रूप से राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई। एसडीएम श्री मीना ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष पारदर्शिता, निर्विघ्न संपन्न कराने मे सहयोग करे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा हो चुकी है। इसलिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। सभी राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल सभा अथवा जुलूस निकालने से पूर्व अनुमति लेंगे। सरकारी व सार्वजनिक स्थानों पर बैनर, पोस्टर, होर्डिंग कतई नहीं लगाएंगे। निजी भवन भूमि में होर्डिंग पोस्टर बैनर अन्य प्रचार सामग्री लगाने हेतु निजी भवन भूमि स्वामी की अनुमति आवश्यक होगी। उन्होंने कहा कि मत प्राप्त करने के लिए जाति, सम्प्रदायिक भावनाओं की दुहाई नहीं देंगे तथा मजिस्द, गिरिजाघर, मंदिरों व पूजा के अन्य स्थानों का निर्वाचन प्रचार के मंच के रूप में प्रयोग कतई नहीं किया जाएगा।
वही बगहा एसपी श्री गुप्ता ने बताया कि राजनैतिक दल व अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि उनके समर्थक अन्य दलों द्वारा आयोजित सभाओं-जुलूसों आदि में बाधायें उत्पन्न नहीं करेंगे। एक दूसरे के पोस्टर बैनर आदि नहीं हटाएंगे। सभा तथा जुलूस के आयोजन से पूर्व सभी राजनैतिक दल स्थान स्वीकृति लेते हुए पुलिस व प्रशासन को सभा स्थल, जुलूस निकलने का समय कहां से कहां तक जाएगा आदि की सूचना अनिवार्य रूप से देंगे।
जिससे यातायात को नियंत्रित करने व शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए आवश्यक इंतजाम किया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में वाहन, लाउडस्पीकर लगाने हेतु संबंधित एआरओ से व प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर बैनर पंपलेट आदि का मैटर एमसीसी से अनिवार्य रूप से स्वीकृत कराना होगा। मौके पर एसडीपीओ संजीव कुमार अनुमंडल कर्मी इम्तेयाज अहमद, सहित कांग्रेस नेता रामशंकर दुबे भाजपा नेता राम सिंह ऋतु जयसवाल,राजद नेता सुरेंद्र यादव,भाकपा माले नेता मुरारी प्रसाद, सहित तमाम राजनीतिक दल गणमान्य एव मीडिया कर्मी उपस्थित रहें।