नगर थाना का द्धारा बडी कार्यवाही, पुलिस ने शराब कारोबारी को धर दबोचा

नगर थाना का द्धारा बडी कार्यवाही, पुलिस ने शराब कारोबारी को धर दबोचा
न्यूज़ 9 :बगहा से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः वाल्मीकिनगर नगर थाना में गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम छापेमारी कर एक शराब कारोबारी को 6 लीटर कच्ची शराब के साथ धर दबोचा। शराब कारोबारी नारायण मुखिया ग्राम ठाढी ने अपने घर पर शराब की भठ्ठी लगाकर कच्चा शराब बना रहा था तब तक पुलिस को सूचना मिली कि ठाढी गांव में कच्ची शराब बनाने का कारोबार आजकल चरम सीमा पर चल रहा है। जिसके आधार पर सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में बाल्मीकि नगर थाना ने देर शाम छापेमारी कर नारायण मुखिया को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । इस बात जानकारी देते हुए बाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि कांड संख्या17/19 दर्ज कर मध्य निषेध अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज कर शराब कारोबारी नारायण मुखिया को बेतिया जेल भेजा गया है ।