बगहा पुलिस जिला

न्यूज़ 9 : बगहा से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः बगहा (13 फरवरी 2019 ) बगहा एक प्रखंड के मनरेगा कार्यालय मे पीओ राजेश कुमार सभी रोजगार सेवक व अन्य कार्यालय कर्मियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक किए । सभी रोजगार सेवकों को पीओ ने निर्देशित किया कि चयन योजना के आधार पर विद्यालय के चाहरदीवारी का निर्माण कार्य शुरु कराये तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभूको का जांच कर भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद उसको चिंन्हित कर 95 कार्य दिवस का भुगतान लाभुकों के खाते मे हस्तगत कराये तथा वैसे लाभुक जो अपना बैक खाता नही दिये हो या किसी तरह गलत खाता नम्बंर अंकित हो चुका है। उसका भी सही जांच कर दो दिनो के अंदर रिर्पोट जमा करे। पीओ राजेश कुमार ने बताया कि जीआईएस के तहत दो पंचायत पतिलार व रायबारी महुअवा का चयन किया गया है। पंचायत का नजरी नक्सा तैयार कर कार्यालय मे जमा करने कि बात बतायी । बैठक मे बीएससी धर्मेंद्र कुमार व रोजगार सभी सेवक रविन्द्र कुमार, नाग्रेन्द्र भारती, नन्दकिशोर प्रभात, जंगबहादुर प्रसाद, उमेश पाल, आदि तमाम गणमान्य मौजूद रहे।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button