बगहा पुलिस जिला
न्यूज़ 9 : बगहा से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः बगहा (13 फरवरी 2019) बगहा दो प्रखंड के सभागार भवन मे प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी तथा बीएलओ के साथ एक समिक्षात्मक बैठक की। मतदान के बारे मे मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन करने की बात बतायी गयी। वही बीडीओ श्री गिरी ने 04 बगहा विधान सभा के बूथ संख्या 1 से 66 तक एवं 01बाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 1से लेकर 159 तक के सभी बीएलओ को बताया कि अपने अपने बूथो का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार कर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय मे जल्द जमा करे। उन्होने बताया कि आगामी चुनाव कार्य को देखते हुए बूथो का सभी प्रकार का जायजा लिया जा रहा हैं जिसमें बूथ पर पेयजल, शौचालय, रैम , गेट के बाहर सेड बिजली सप्लाई, भवन के अंदर की पूर्ण सभी व्यवस्था से अवगत होकर बताये ताकी इस पर पहल करते हुए सभी प्रकार के अपूर्ण व्यवस्था को जल्द पूर्ण कराया जा सके। वही बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को भी बताया कि अतिसंवेदनशील, संवेदनशील बूथ व बूथ क्षेत्र के अन्तर्गत कुछ ऐसे लोग है जो मतदान केन्द्र पर मत देने वाले लोगो को रोक टोक करते या धमाकाते हो चिंन्हित करने के साथ ही उसका भी रिपोर्ट तैयार करना हैं। ताकि इस पर रोक लगाया जा सके साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी तथा बीएलओ की जान पहचान आपसी तालमेल भी रहनी चाहिए। मतदान केन्द्र के भौतिक सत्यापन को लेकर तमाम बूथों पर सतर्कता सहित सभी अहम मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। मौके पर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सहित बीएलओ उपस्थित रहे।
