बगहा पुलिस जिला
न्यूज़ 9 : बगहा से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः (8 फरवरी 2019) बगहा एक प्रखंड के पंचायत बड़गांव वार्ड नंबर 3 में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत जीविका दीदियों एवं ग्रामीण जनता के उपस्थिति में स्वच्छता से संबंधित जानकारियां देने के साथ ही जागरूक भी किया गया।वही प्रखंड समन्वयक घनश्याम राम, विकास मित्र सहित स्वच्छाग्रही एवं एसआरपी समुदाय को इज्जत एवं मर्यादा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही खुले में शौच जाने और खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी और दो गड्ढे वाले जल बंद शौचालय निर्माण के तकनीकी के बारे में बताया गया । गरीब घर के लोग कम लागत में शौचालय बना सकें। मौके पर तमाम जीविका दीदियों सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
