पश्चिम चंपारण
पाच कन्याओ की आदर्श सामूहिक विवाह का बैठक सम्पन्न न्यूज़ 9 : बेतिया से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः मझौलिया बुधवार के दिन स्थानीय जूथालाल संस्कृत महाविद्यालय में पांच कन्यायों की आदर्श सामूहिक विवाह को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी 09/042019 को होने वाली विवाह सम्बंधित विषयों पर चर्चा किया गया। इस बैठक में आयोजक पूर्व मुखिया हरिशंकर शर्मा, डा.शाबिर अली,मुन्ना खान,अनिल सिंह,गोलू श्रीवास्तव, मंजीत श्रीवास्तव,सरपंच लालबिहारी राम,अनिल शर्मा,आनंद कुमार, बिनोद जयसवाल आदि इस क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
