बगहा पुलिस जिला
न्यूज़ 9:बगहा से रवि मिश्रा की रिपोर्टः बगहा पुलिस जिला अन्तर्गत सेमरा थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर के पास दून नहर पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक बच्चे सहित दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। वही बीरबसानी पटेल भैरोगंज थाना अंतर्गत श्योराजपुर की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि 12 साल के उनके बेटे दानी कुमार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वही दुर्गावती देवी, दया देवी और फुलबदन देवी सहित छह महिलाओं को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में भर्ती कराया गया। सेमरा थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर नारायणी नदी में पवित्र डुबकी लगाने के लिए वाल्मीकिनगर जा रहे एक दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चालक के अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो देने के बाद पलट गई। वही अनुमंडलीय अस्पताल बगहा के डॉ. एस पी अग्रवाल ने कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है और वे अब खतरे से बाहर हैं।
