बगहा पुलिस जिला
न्यूज़ 9: बगहा से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः बगहा नगर के नैतिक जागरण मंच के सचिव सह प्रसिद्ध समाजसेवी निप्पू कुमार पाठक ने बताया कि तिरुपति सुगर्स मिल्स लिमिटेड बगहा 2 के एम. डी दीपक साहब आपको पता ही होगा कि पूंजीपति कभी घाटे के व्यवसाय नहीं करते। एक चीनी उद्योग मे तो खुज्जे (छिलके) तक बेचकर मालिक लाभ कमा लेते है। चीनी तो दूर की बात है। एक चीनी उद्योग के पास तैयार मटेरियल में बहुत सी चीजें आती हैं ।खासकर मट, छोआ, चीनी आदि। इसे बेचकर किसानों को समय से उनके पैसे का भुगतान किया जा सकता है। आपको सदैव याद रखना चाहिए कि गरीबों को सताने वाले का कभी किसी प्रकार से भला नही होता है। गरीब किसानों को शोषण करने वाला पूंजीपति भले ही अहंकार रूपी आसमान में हिलोरे लेता हो। पर जब गरीबों की आह लगती है। तब बादलों की भांति हवा के झोंके के साथ तितर-बितर हो जाते हैं। आप जिन चंद लालची, लोभी लोगों के बहकावे में आकर यहां के गरीब किसान मजदूर जिन्होंने अपनी बेटी की शादी आपके समय से मिल चलाने के कारण ,इस आस में तय कर दिया कि आप समय से भुगतान करेंगे तथा वे अपनी बेटी की शादी सुंदर ढंग से कर पाएंगे पर उनकी अपेक्षाओं के विपरित जिस तरह से आप की तुगलकी फरमान ने चंद लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कैलेंडर सिस्टम के माध्यम से पूर्जी निकालने या सरकार के बहाने गन्ना किसानों का भुगतान नहीं कर रहे हैं । इससे यह सिद्ध होता है कि आप गन्ना नहीं बल्कि बगहा की जनता की पेराई कर रहे हैं। क्योंकि आपको पता है कि आप की कारगुजारी के कारण चंद दलाल उत्तर प्रदेश से सस्ते दर पर गन्ना खरीद रहे हैं और यहां ऊंची मुनाफे पर गन्ना फैक्टरी में गिराकर आपके कृपा से मालामाल हो रहे हैं। यह आपके लिए उचित नहीं है। आप जनता की शक्ति को पहचानिए । अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि गरीब किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान शीघ्रातिशीघ्र करें। जनता का आशीर्वाद मिलेगा। जनता को आप से काफी अपेक्षाएं हैं। आप उनकी बद्दुआओं से बचने का प्रयास करें। मैं तो यही कहूंगा जनता को छोड़िए जनाब गन्ने को पेरिए , पैसे का भुगतान करके किसानों के जीवन में मिश्री घोलिए किसानो के समस्या को दूर करने का प्रयास किजिये।
