बगहा पुलिस जिला

132/33 के०भी ग्रिड उपकेंद्र रामनगर का बिजली आपूर्ति 07.02.2019 को 07:00 से 17:00 बजे तक बाधित रहेगा: मुख्य अभियंता

न्यूज़ 9: रामनगर से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः 132/33 के०भी ग्रिड उपकेंद्र रामनगर में 132 के०भी के मेन बस बार को बदलने का कार्य किया जाना हैं। जिसके कारण दिनांक 07.02.2019 को सुबह 07:00 बजे से 17:00 तक रामनगर ग्रिड से जुडे सभी औधोगिक प्रतिष्ठानों एवं ग्रिड उपकेंद्र से जुडे क्षेत्रों की विधुत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी । आप सभी रामनगर ग्रिड उपकेंद्र के वासियों अपना जरुरी काम उक्त शट डाउन को देखते हुए जल भण्डारण एवं अन्य कार्य सुबह 07:00 बजे से पूर्व कर ले।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button