पश्चिम चंपारण
130 लिटर देशी तथा 6 बोतल बिदेशी शराब के साथ 5 गिरफ्तार,

130 लिटर देशी तथा 6 बोतल बिदेशी शराब के साथ 5 गिरफ्तार,
न्यूज़ 9 : बेतिया से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र में रविवार की संध्या ग्राम लाल सरैया, माधवपुर, सेनवरिया आमना बजार आदि जगहों पर अपर पुलिस अधीक्षक के नेवत्रित में मझौलिया थानाधयक्ष, पदाधिकारी गण सशस्त्र बल के साथ, जगदीशपुर थानाधयक्ष, पदाधिकारीगण सशस्त्र बल के साथ तथा एस एस बी सशस्त्र बल के साथ शराब एव शराबियों के बिरूध में छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें 130 लि0 देशी चुलाइ शराब और 6 बोतल बिदेशी शराब के साथ एक बाइक एवं पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्त-रामाश्रय महतो, रामबाबू यादव, जय आदिवासी, पुण्यदेव महतो, रबिन्द्र साह को जेल भेजा गया।