हिन्दू जागरण मंच ने निःशुल्क भोजन वितरण के पूर्व बेतिया नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर को किया सम्मानित

हिन्दू जागरण मंच ने निःशुल्क भोजन वितरण के पूर्व बेतिया नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर को किया सम्मानित
न्यूज9 टाइम्स: बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
आज 22 दिसम्बर को बेतिया नगर थाना के थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर को सम्मानित करने के लिए हिन्दू जागरण मंच के द्वारा जोड़ा शिवालय मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
प्रत्येक रविवार की भांति आज भी हिन्दू जागरण मंच बेतिया के द्वारा निःशुल्क भोजन का वितरण जोड़ा शिवालय मंदिर और रेल्वे स्टेशन परिसर में किया जा रहा है और ठीक निःशुल्क भोजन वितरण के पहले एक सम्मान समारोह को आयोजित करते हुए।
नगर थानाध्यक्ष को लाल बाजार के रोहित शर्मा के गुमशुदगी की प्राथमिकी में हत्या की प्राथमिकी में बदलते हुए साक्ष्यों की जांचोंपरान्त पांच अभियुक्तों को नामजद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास और अन्यों साक्ष्यों की उपलब्धता पर तीव्र कार्यवाही करने हेतु दिया गया। हिन्दू जागरण मंच के प्रांत मंत्री वीर बहादुर सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने थानाध्यक्ष को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
वहीं संगठन के जिलाध्यक्ष नीरज मिश्रा और जिला महामंत्री आशुतोष कुमार बरनवाल ने हिन्दू जागरण मंच का शील्ड देकर थानाध्यक्ष को सम्मानित किया। मौके पर जिला विधिक प्रभारी अशोक कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सुभाष कुमार, जिला मंत्री मनीष कुमार, जिला मीडिया प्रभारी मीशु कुमार, नगर मंत्री आशिष गुप्ता, रामकुमार शर्मा, नगर उपाध्यक्ष मोहित कुमार, व सदस्य अंकित कुमार, दीपू राव, कुणाल कुमार, बिट्टू यादव, निर्भय कुमार, दीपू गुप्ता, विशाल कुमार, गोलू बरनवाल, इत्यादि मौजूद रहे।
साथ ही साथ गोपाल शर्मा (रोहित शर्मा के पिता), अंजनी जोशी, प्रदीप शर्मा, संजय शर्मा, अमित लोहिया, ताराचंद्र प्रसाद एवं अन्य लाल बाजार के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने रोहित शर्मा के पिता गोपाल शर्मा व सभी उपस्थित आगंतुकों के समक्ष यह विश्वास दिलाया कि जो भी अभियुक्त फरार है वो जल्द ही उनको जेल भेजेंगे और उन सबको न्यायालय से सजा मिले इसके लिए उचित साक्ष्यों व डायरी के साथ त्वरित न्याय का हर संभव प्रयास करूंगा। सम्मान सामारोह के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने निःशुल्क भोजन का वितरण जोड़ा शिवालय मंदिर प्रांगण एवं बेतिया रेलवे स्टेशन परिसर में किया।