हिन्दू जागरण मंच के द्वारा निशुल्क भोजन कार्यक्रम की शुरूआत हुई : अशूतोष कुमार बरनवाल

हिन्दू जागरण मंच के द्वारा निशुल्क भोजन कार्यक्रम की शुरूआत हुई : अशूतोष कुमार बरनवाल
न्यूज़ 9 : बेतिया से अशूतोष वर्णवाल की रिपोर्टः हिन्दू जागरण मंच के द्वारा आज 31/03/19 रविवार दिन को निःशुल्क भोजन सेवा का शुभारंभ एम जे के अस्पताल और रिक्शा स्टैंड में शुरू किया गया। सर्व प्रथम एम जे के अस्पताल में निःशुल्क भोजन सेवा कार्यक्रम की शुरुआत मेडिकल कॉलेज, बेतिया के प्राचार्य प्रो. विनोद प्रसाद द्वारा भोजन का वितरण करके आरम्भ किया गया। उनके द्वारा मरीजों और अन्य अस्पताल में आए लोगों को अपने हाथों से भोजन दिया गया एवं उनके साथ ही साथ अस्पताल में कार्यरत डाक्टर के जमा व अन्य डाक्टरों ने भी अपने हाथों से भोजन का वितरण किया तथा कार्यक्रम को गौरवान्वित किया है। वहाँ हिन्दू जागरण मंच द्वारा एक एक अस्पताल के मरीजों और आगुन्तको को भोजन निःशुल्क दिया गया। तत्पश्चात वहाँ से स्टाॅल रिक्शा स्टैंड, मीना बाजार में निःशुल्क भोजन सेवा के तहत प्रत्येक रिक्शा, टांगा और राहगीरों को भोजन वितरित किया। और इस तरह यह बहुआयामी कार्यक्रम जोड़दार सफलता को प्राप्त किया। आज कुल 600 लोगों ने निःशुल्क भोजन सेवा का लाभ उठाया है और यह आंकड़ा संगठन वालों को रोमांचित और पुलकित करता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज मिश्रा, मनीष कुमार, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, मारूति नंदन, आशुतोष बरनवाल, प्रमोद कुमार, विशाल कुमार, बिकास कुमार, और प्रदीप गुप्ता की भूमिका सराहनीय रही है। हिन्दू जागरण मंच के जिला मंत्री मनीष कुमार ने यह भी कहा कि अब यह सेवा निरंतर बेतिया शहर के भिन्न भिन्न जगहों पर होता रहेगा क्योंकि अब न कोई भूखा रहेगा इस शहर में और न भोजन के लिए तड़पेगा।