हिंसक विरोध में मृत व्यक्तियों के लिए कैंडल मार्च

हिंसक विरोध में मृत व्यक्तियों के लिए कैंडल मार्च
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
भारत सरकार के द्वारा CAA(नागरिक संशोधन एक्ट) का बहुमत से पास करना और विपक्ष और कुछ खास समूहों के द्वारा इसका विरोध प्रदर्शन देश भर में चल रहा है। यह प्रर्दशन कहीं कहीं इतना हिंसक रूप ले लिया की सरकारी सम्पत्ति को तहस नहस और आगजनी के साथ होने लगी। इन हिंसक प्रदर्शन में कुछ लोग घायल हुए तो कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। हालांकि पुलिस ने अपनी कार्यवाही की और प्रर्दशनकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भी भेजा।
इन विरोध प्रदर्शन में मृत हुए लोगों के लिए बेतिया शहर के मंशा टोला व आस पास के जनता के द्वारा मृत आत्माओं के शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च शहीद स्मारक के पास से निकलते हुए मंशा टोला जाकर समाप्त हो गई। कैंडल मार्च पूर्णतः शांतिपूर्ण तरीके से जन समर्थन प्राप्त करते हुए सड़कों पर निकला। कैंडल मार्च के जरिए सिर्फ मृत आत्माओं के शांति ही नहीं अपितु CAA और NRC का विरोध भी जताने हेतु किया गया। इस मार्च में किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं लिया गया है।