पश्चिम चंपारण

स्वीप गतिविधि का संचालन कर लोगों को मतदान के प्रति करें जागरूक एवं प्रेरित: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

स्वीप गतिविधि का संचालन कर लोगों को मतदान के प्रति करें जागरूक एवं प्रेरित: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की गई

निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मियों को हैण्ड्सआॅन प्रशिक्षित करने का निर्देश
अभियान चलाकर लॉक डाउन के दौरान वापस लौटे व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से #आशुतोष_कुमार_बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

पश्चिम चम्पारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन 2020 एवं 01-वाल्मीकिनगर लोकसभा उप निर्वाचन के मद्देनजर सभी तैयारियां तत्परतापूर्वक की जाए। निर्वाचन कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही नहीं होनी चाहिए। ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें इसके लिए वृहद पैमाने पर स्वीप गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित किया जाए। इस हेतु जिलास्तर, अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफाॅम सहित बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स तथा अन्य माध्यमों से आमलोगों को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने का कार्य अविलंब शुरू किया जाए। साथ ही शीघ्र ही जिला स्वीप का लाॅगो विकसित किया जाए तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्वाचन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में कार्मिक कोषांग का कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। नियमित कर्मियों का शत-प्रतिशत डाटाबेस संधारित किया जाए। साथ ही विभिन्न कार्यालयों/विभागों से संविदा कर्मियों का उपलब्ध कराये गये डाटाबेस को पुनः सावधानीपूर्वक जांच लेना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों के लिए फेस मास्क/फेस कवर, ग्लव्स आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधित सभी कार्यों का समुचित डाॅक्यूमेंटेशन एवं रिर्पोटिंग आवश्यक है। इस कार्य को सावधानीपूर्वक अचूक रूप से कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही चुनाव सामग्रियों के डिस्पैच स्थल पर सभी प्रकार की समुचित व्यवस्था अपडेट रखी जाए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्ट्राॅंग रूम सहित मतगणना स्थल पर भी सभी प्रकार की तैयारियां कर ली जाए। स्ट्राॅग रूम एवं मतगणना केन्द्रों पर प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही स्ट्राॅग रूम स्थल पर पर्याप्त बैरिकेडिंग तथा चुनाव सामग्रियों को लेकर पहुंचने वाले वाहनों हेतु समुचित पार्किंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को हैण्ड्सआॅन प्रशिक्षण दिलाया जाए ताकि सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य सम्पन्न किया जा सके।

उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लाॅकडाउन के दौरान जिले में वापस लौटे कामगारों/श्रमिकों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने हेतु अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाए ताकि शत-प्रतिशत वापस लौटे कामगारों/श्रमिकों/व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जा सके। सभी बीएलओ को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधित सभी कार्य कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए किया जाए। कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए तथा प्राॅपर तरीके से सैनेटाइज किया जाए। साथ ही सभी अधिकारी एवं कर्मी फेस मास्क/फेस कवर पहनेंगे।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित रहे।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button