स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की बर्खास्तगी की मांग को लेकर माले का प्रदर्शन

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की बर्खास्तगी की मांग को लेकर माले का प्रदर्शन
न्यूज़ 9 टाइम्स : गोपालगंज से विकाश कुमार तिवारी की रिपोर्ट : गोपालगंज में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के नेता सहित कार्यकर्ताओं ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर आज पूरे जिले में राज्यव्यापी विरोध दिवस के बैनर तले कई मांगों को सामने रखा इस दौरान माले ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की बर्खास्तगी की मांग को लेकर जगह जगह पर बैनर तले प्रदर्शन किया
,वही गोपालगंज से धरना को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि पूरे बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इलाज के अभाव में लोग बेमौत मारे जा रहे हैं, और डबल इंजन की सरकार चुनाव कराने में मस्त है,उन्होंने कोरोना का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में कराने,उसका खर्च सरकार द्वारा वहन करने की मांग भी की, साथ ही कोरोना की व्यापक जांच और इलाज की गारंटी सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना की जांच व इलाज की व्यवस्था करने,अनुमंडल व जिला अस्पतालों में आईसीयू की व्यवस्था करने,आम लोगों में मास्क,साबुन व सैनिटाइजर वितरित करने आदि शामिल थी। वही माले का यह कार्यक्रम जिले के फुलवरिया विजयीपुर भोरे बरौली कुचायकोट सासामुसा बिशुनपुरा कोयला देवा सहित जिले के कई जगहों पर बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया जिला कार्यालय पर जिला कमेटी सदस्य विद्या प्रसाद,आजाद शत्रु, मोहम्मद जावेद और जफर ,भोरे कार्यालय पर प्रखंड सचिव सुभाष पटेल, जिला कमेटी सदस्य लाल बहादुर सिंह, राघव प्रसाद सिंह ,धर्मेंद्र चौहान, अर्जुन सिंह व गोविंद शर्मा, विजयीपुर के चौमुखा में जिला कमेटी सदस्य जितेंद्र पासवान,आलम खान, बंगरा में राजेश यादव, फुलवरिया के बनवा टोला में सीमा देवी व अखिलेश सिंह,कोयला देवा में हरीशंकर पटेल, कुचायकोट में रीना शर्मा व जोगिंदर शर्मा तथा बरौली में सुभाष सिंह व राम एकबाल प्रसाद आदि के नेतृत्व में हुआ।