Breaking News
स्वस्थ रहनें के लिए खेलना जरूरी हैं: श्री विजेंद्र तिवारी
न्यूज 9: सेंटर डेस्क: बगहा प.चम्पारण: आज दिनांक 17-01-2019 को बी बी एन कॉलेज के मैदान में नेहरू युवा केंद्र बेतिया पश्चिमी चम्पारण के तत्वाधान में बजरंग युवा क्लब रामपुर के द्वारा प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें नेहरू युवा केंद्र के लेखपाल श्री विजेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि, श्री मदन प्रसाद गुप्ता बी एन कालेज सचिव, शेख फरियाद और समाजसेवी पवन सिंह उपस्थित रहे । कबड्डी में नयागांव विजेता हुआ और रामपुर उपविजेता हुआ । दोनों टीमों को पुरस्कार और मेडल से सम्मानित किया गया ।
