गोपालगंज

स्वच्छता मिशन पर प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित वर्तमान मुखिया पर साधा निशाना:- भावी मुखिया सत्यदेव प्रसाद

स्वच्छता मिशन पर प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित वर्तमान मुखिया पर साधा निशाना:- भावी मुखिया सत्यदेव प्रसाद

न्यूज़ 9 टाइम्स: गोपालगंज से विकाश कुमार तिवारी की रिपोर्ट:-

गोपालगंज जिले के वसडीला पंचायत के वर्तमान मुखिया शर्मिली देवी पति मनोज मिश्रा को स्वच्छता मिशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित वर्तमान मुखिया पर भावी मुखिया प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष एवं दवा व्यवसाई सत्यदेव प्रसाद ने प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित पर निशाना साधते हुए बताया कि स्वच्छता मिशन हवा हवाई है जो सड़कों पर जाने से पता चल जाएगा कि कितना स्वच्छ है और शौचालय केवल कागजों में दर्शाया गया है हकीकत में कागज में 500 शौचालय बना जितने भी शौचालय बने सब ध्वस्त हो चुके हैं कोई भी शौचालय संचालित नहीं है और कुछ लोगों को कचरे का गोदाम बना हुआ है स्वच्छता की बात पर सड़कों किनारे जाकर देखने की बात कह रहे है गंदगी का भंडार पडा है। यही स्वच्छता है। 15 वर्षों से पंचायत में किसी भी प्रकार की विकास नहीं हुआ और पूर्व में व्यवसायिक प्रकोष्ठ से बने मुखिया इमानदारी पूर्वक कार्य किए जिसका उदाहरण है कि उस समय सरकारी फंड नहीं था 20 बर्षो तक मुखिया रहने के बावजूद भी बाप दादा के बनाए मकान जो कि बरसात के दिनों में चुता रहता है और 15 बर्ष की मुखिया को देखिए जनता के पैसों से अपना विकास किए हुए हैं आज की तारीख में सरकारी फंड होने के बावजूद भी विकास नजर नहीं आ रहा हैऔर मुखिया जी। लोग मालामाल है और पंचायत के सड़कों पर गंदगी भरा हुआ है गंदगी के कारण इस पंचायत में बाहर से व्यापारी भी नहीं आ रहे हैं जब हमारे संवाददाता ने उनसे जानना चाहा कि आप मुखिया बनेंगे तो क्या करेंगे इस पर उन्होंने बताया कि इस लॉकडाउन में इस पंचायत में सबसे पहले मास्क हमने बाटा और डेढ़ सौ से ज्यादा गरीबों को चावल हमने बांटा जबकि सरकारी फंड होते हुए भी वर्तमान मुखिया ने आज तक कुछ नहीं किया। इस लॉकडाउन में बेरोजगारी बढ़ी हुई है इसकी व्यवस्था नहीं है इंदिरा आवास मे मनरेगा में जॉब कार्ड में नल जल योजना जो आज तक पानी सप्लाई नहीं हुआ नल जल में हर वार्ड में 12 लख रुपए आवंटित है जिसमें वार्ड सदस्य 60000 हाजार खा जाते हैं सरकारी फंड का बंदरबांट हो रहा है मैं जब मुखिया बनूंगा तो अल्पसंख्यक हरिजन एवं बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करेंगे ताकी आने वाली पीढ़ी कहेगी कि कोई मुखिया बना है मेरे पूर्व भाई सुदामा प्रसाद पैक्स अध्यक्ष हैं आज तक किसी ने उन पर उंगली नहीं उठाई और इतिहास रहा है कि मेरा परिवार अपने पैसों से पंचायत के दबे कुचले हरिजन अल्पसंख्यक एवं सभी जाति के गरीब लोगों को मदद किया है संवादाता द्वारा पूछे जाने पर कि आप मुखिया बनेंगे तो क्या गारंटी है कि घूस नहीं लेंगे तो उन्होंने एग्रीमेंट बनाने का वादा किया।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button