सोफा मंदिर और दोमाठ से नरकटियागंज जाने वाली मेन रोड खराब होने से लोगो में आक्रोश

सोफा मंदिर और दोमाठ से नरकटियागंज जाने वाली मेन रोड खराब होने से लोगो में आक्रोश
न्यूज़ 9 टाइम्स: नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट:-
नरकटियागंज सहोदरा उक्त दिनों से बारिश होने के कारण लगभग 2 किलोमीटर से भी ज्यादा दोमाठ से नकरकटियागंज जाने वाले मुख्य मार्ग खराब है जिसके कारण लोगो को जमुनिया तथा नरकटियागंज जाने में बहुत दिकत उठाना पर रह है जिससे लोगो मे अत्यधिक गुस्सा का माहौल है लोगो का कहना है कि लगभग 4 महीने पहले से हाइवे बनाने के लिए रूपौलिया से भंगहा तक मिट्टी भराई का काम चल रहा था लॉकडाउन लगने से काम रुक हुए है घेघवालिया से बेतहनिया चौक तक पुराने रोड के ऊपर न्यू मिट्टी भराई के कारण रोड में बड़ा – बड़ा गढ़ा हो गया है।
पहले तो चार पहिया वाहन नही चल पा रहा था लेकन दो चार दिनों से मोटरसाइकिल और साईकल ले जाने में भी बहुत दिकत का सामना करना पर रहा है बता दे कि यही मार्ग से विख्यात सोफा मंदिर और SSB सोफा कैम्प तक जया जाता है लेकन रोड खराब होने से सहोदरा थाना का भी संपर्क टूट चुका है इधर दोमाठ टिनकोंनी से गौनाहा का भी रोड न्यू मिट्टी भारात होने के कारण जगह जगह टूट चुका है जिसके कारण डुमरिया,प्रसंडा,घेघवालिया,वोटगांव, धर्मपुर बलबल इत्यादि गांव से एम्बुलेंस आने जाने का आवागमन टूट चुका है जिससे हॉस्पिटल में आने जाने में भी दोमाठ पंचायत और अन्य पंचायत के मरीजो को भी बहुत दिकत का सामना करना पर रहा है । लोग खुद अपने आप ही रास्ता बनाकर चलने में मजबूर है क्योकि प्रशासन अभी चुप है