सेन्ट पोल्स स्कूल CBSE पेटर्न विगत 25 बर्षो से सुयोग्य शिक्षको के साथ,विगत बर्षो के भाति 07 दिसंबर को नामांकन फ्री

सेन्ट पोल्स स्कूल CBSE पेटर्न विगत 25 बर्षो से सुयोग्य शिक्षको के साथ,विगत बर्षो के भाति 07 दिसंबर को नामांकन फ्री
न्यूज़ 9 टाइम्स : गोपालगंजकुचायकोट संवाददाता दीपक दुबे की रिपोर्ट :-
कुचायकोट प्रखंड क्षेत्र के स्टेशन रोड सासामुसा स्थित सेन्ट पोल्स स्कूल विगत 25 वर्षों से सीबीएसई पेटर्न द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा देते आ रहा है आपको बता दें कि इस स्कूल के पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दी जाती है।
इस विद्यालय के प्रिंसिपल सेंटी मार्टिन डायरेक्टर पीजी मार्टिन के साथ शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहता है विद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया कि 7 दिसंबर 2019 को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों का नामांकन निशुल्क किया जाता है बच्चों के लाने के लिए गाड़ी की भी सुविधा उपलब्ध है।
शिक्षकों के नाम विनय दुबे जितेंद्र दुबे विशाख नडासन वीरेंद्र सिंह ऐके शाही प्रमोद तिवारी दुर्गेश दुबे नवीन कुमार पांडे डोली शर्मा सैनी दुबे अलका तिवारी रुबीना परवीन की सहयोग सराहनीय है