सेंन्ट पोल्स स्कूल में क्रिसमस की जोर शोर से तैयारी

सेंन्ट पोल्स स्कूल में क्रिसमस की जोर शोर से तैयारी
न्यूज़ 9 टाइम्स: गोपालगंज कुचायकोट संवाददाता दीपक दुबे की रिपोर्ट:-
कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजारस्टेशन रोड में स्थित सेंन्ट पोल्स स्कूल में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे धुमधाम से मनाया जायेगा । जिसको लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है । स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं से लेकर पढने वाले छात्र छात्राओं में काफी चहल-पहल देखने को मिला । वहीं विद्यालय की प्रिंसिपल सेंन्टी मार्टिन प्रबंध निदेशक पीजी मार्टिन ने शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बैठक कर 25 दिसंबर को मनाये जाने वाले क्रिसमस डे कि तैयारी को लेकर एक बैठक कि ।जिसमें उनके द्वारा शिक्षकों को विभिन्न दिशा निर्देश भी दिया गया ।
प्रर्चाय सेंन्टी मार्टिन ने बताई कि क्रिसमस डे मनाने के लिए सारी तैयारियां लगभग पुरी कर लि गई है । थोड़ी बहुत जो भी कमियां बची है उसके लिए कुछ दिशानिर्देश शिक्षकों को दे दिया गया है ।क्रिसमस डे इस प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धुमधाम से मनाया जाएगा ।