सीबीएससी रिजल्ट में एडुरेज वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने अपने स्कूल का नाम रोशन किया

न्यूज़9टाइम्स:रामनगर से डी एन शुक्ला की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार में स्थित एडूरेज वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने सीबीएससी 10वीं बोर्ड के परीक्षा में 5 बच्चों ने भाग लिया था। जिसमें 3 बच्चों ने प्रथम और 2 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता पाई है। इस बाबत जानकारी देते हुए एडुरेज वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य मृदुल मयंक ने बताया कि पहली बार सीबीएसई के दसवीं बोर्ड में इंग्लिश माध्यम से 5 बच्चों ने परीक्षा दी थी। आज से पहले वाल्मीकि नगर क्षेत्र के सभी बच्चे केवल हिंदी माध्यम से ही परीक्षा देते आए हैं। प्रथम प्रयास में मात्र 5 अभिभावकों ने अपने बच्चों की तैयारी कराने की प्रयास की थी, जिसमें आदित्य देव सिंह ने 74% अंक प्राप्त की है वही दुर्गा कुमारी और अनमोल कुमार प्रथम श्रेणी तथा दो अन्य बच्चों ने द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं। पहली प्रयास हमारा सफल हुआ है जिसमें शत-प्रतिशत रिजल्ट आया है। उम्मीद है कि अगली बार से विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।