Breaking Newsपश्चिम चंपारणबगहा पुलिस जिला
सिकहरना नदी में डूबे हुए युवक का जवाहीरपुर में मिला शव ।

न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
प0 चम्पारण बेतिया जिला के लौरिया थाना क्षेत्र के लिपनी गांव में शुक्रवार को सिकरहना नदी में एक युवक की नहाने के क्रम में डूबने की खबर मिली थी। जिसको एनडीआरएफ की टीम ने काफी खोज बिन के बाद शव को ढूंढने में नाकामयाब रही। लेकिन रविवार की सुबह युवक का शव जवाहिरपुर गांव में लोगों ने देखा और सोसल मीडिया के माध्यम से उस सव का फोटो खींच कर फैलाया जिसको देख उनके घर के लोग गए और सव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया । मृतक के परियोजनो का कहना है कि हमारे लड़के को साजिश के तहत पानी मे डुबाया गया है। लौरिया थाना में मृतक के परिजनों ने एक लिखित आवेदन दे कर उसके साथ गए लड़को के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।