पश्चिम चंपारण

#साठी_में_शराब_कारोबार_परवान_पर_पुलिस_ने_बरामद_किया_शराब_कि_30_बोतल

#साठी_में_शराब_कारोबार_परवान_पर_पुलिस_ने_बरामद_किया_शराब_कि_30_बोतल

न्यूज़ 9 टाइम्स:सिकटा से सफीर अहमद की रिपोर्ट:-

बिहार के पश्चिमी चंपारण साठी थाना क्षेत्र के शराब कारोबार परवान पर वहीं नमी चौक पर मंगलवार की रात साठी पुलिस ने एक बाइक समेत 30 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी को धर दबोचा।

साठी थाना अध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस गस्ती के दौरान कारोबारी भागने लगा। कारोबारी को भागते हुए पकड़ा गया जाच के दौरान 30 बोतल शराब बरामद किया गया साठी पुलिस ने मोटरसाइकिल और शराब आपने कब्जे में लेकर दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार कारोबारी चंदन कुमार यादव पिता प्रभु यादव दूसरा रोहित कुमार पिता प्रभु पटेल निवासी चौबे टोला चनपटिया बताया गया है दोनों कारोबारियों पर बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत साठी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है *#न्यूज9टाईम्स

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button