सरकार के खोखले योजनाओं की पोल खोलेगा आज़ाद मंच :- विशाल कुमार मिश्र

सरकार के खोखले योजनाओं की पोल खोलेगा आज़ाद मंच :- विशाल कुमार मिश्र
न्यूज़ 9 टाइम्स: नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट:-
राष्ट्रीय आजाद मंच के जिला कार्यसमिति की मासिक बैठक शहर के सागर पोखरा प्रांगण में संपन्न हुआ.कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता आलोक सिंह ने किया जबकि इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा ने किया.कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रदेश महासचिव प्रेमकुमार शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष अजय कुशवाहा एवं पूर्व अध्यक्ष विशाल कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
पूर्व अध्यक्ष विशाल कुमार मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की विफलताओं का जीता जागता उदाहरण सरकार की सात निश्चय योजना है यह बिहार का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है इस योजना में 80 प्रतिशत भ्रष्टाचार हुआ है.सरकार का ये अति महत्वकांक्षी योजना जमीन पर पूर्णत: फ्लॉप साबित हुआ.तय मानक पर कोई काम नहीं हुआ है लिहाजा अब राष्ट्रीय आज़ाद मंच अभियान चलाकर सरकार के खोखले योजना की पोल खोलेगी तथा नल जल योजना में हुई अनियमितता के खिलाफ वार्ड स्तर पर अभियान चलाकर मामले को सड़क से सदन तक उठाया जाएगा। वही प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि करोना काल के कारण संगठन का सदस्यता अभियान प्रभावित हुआ और इसमें अधिक विलंब हुई परंतु अब विकल्प के रूप में 10 सितंबर से ऑनलाइन गूगल फॉर्म्स के माध्यम से सदस्यता अभियान का आयोजन किया जाएगा इसमें प्रथम दस दिनों में प्रत्येक प्रखंड से दो हज़ार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है एवं बूथ स्तर तक कमेटी बनाया जायेगा जबकि सदस्यता अभियान के बाद सभी कार्यकारणी को भंग कर नई इकाई की घोषणा की जाएगी।इस दौरान उन्होंने सदस्यता अभियान के लिये धनंजय शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया।वही प्रदेश महासचिव प्रेमकुमार,प्रवक्ता अरुण कुमार एवं उपमहासचिव डी.के कुशवाहा ने शिक्षकों की वर्तमान हालातों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि महामारी ने पूरे विश्व को पूरी तरह प्रभावित किया है शिक्षा व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हुई जिसमें सबसे ज्यादा असर शिक्षकों पर ही पड़ा है करोना शिक्षकों की कड़ी परीक्षा ले रहा है.शिक्षण संस्थान बंद हो जाने के कारण शिक्षकों के सामने कई प्रकार की चुनौतियां सामने आ चुकी है सरकार को निजी शिक्षकों के वर्तमान हालातों पर ध्यान देना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।वही कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रमुख सिंह राठौर ने किया।मौके पर सचिव एम.के सैनी,राजीव कुमार,जिला महासचिव निजामुदीन आलम,प्रशांत कुमार,शुभम शैलेश,धनंजय कुमार,सुशील चौबे,छोटुबाबू ठाकुर,मनोज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें।