समाज सेवी प्रभु जी बाढ पिडतो के बिच किया चिउरा मिठा का विरतण

न्युज 9 टाइम्स गोपालगंज से विकाश कुमार तिवारी की रिपोर्ट:-
गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखंड के सबसे बाढ़ प्रभावित पकहा में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण शुरू हो गया है। सचरकारी स्तर पर वितरण के साथ स्थानीय समाजसेवी भी गरीब बाढ़ पीडितों को राहत उपलब्ध कराने में आगे आ रहे हैं। इलाके के युवा समाजसेवी प्रभु जी ने शनिवार को विभिन्न जगहों पर गरीब बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि बांध टूट जाने से आई भीषण बाढ़ के कारण जीवन यापन बहुत ही कठिन हो गया है। ऐसे में हस सभी को हमेशा गरीबों के सेवा करने की कोशिश करनी चाहिए। दु:ख की इस घड़ी में ऐसे पीड़ितों को मदद करना बड़ा पुण्य का काम है। इस मौके पर राहत वितरण में उसके साथी अमर कुमार यादव ,राहुल कुमार पांडेय, हैप्पी कुमार दुबे, गुड्डू श्रीवास्तव, धनंजय पटेल, रामबाबू यादव,बिटू पांडेय,चंदन पटेल,रोहित कुमार पटेल, आदि ने भरपूर सहयोग किया।