Breaking Newsपश्चिम चंपारण
समाज में रह रहे जरुरतमन्द लोगों का मदद कर खुशी मिलती हैं: ए. पी. पाठक
समाज मे रह रहे जरुरतमन्द लोगों का मदद कर खुशी मिलती हैं: ए. पी. पाठक न्यूज़ 9: बेतिया से अशूतोष वर्णवाल की रिपोर्ट : प्रखण्ड मैनाटांड के भंगहा बाजार में रविवार के २:१० मीनट में श्री अजय प्रकाश पाठक, संयुक्त सचिव, भारत सरकार सह संस्थापक बाबू धाम ट्रस्ट एवं श्री मती मंजू बाला पाठक अध्यक्षा बाबुधाम ट्रस्ट सह महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस बिहार , राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग द्वारा आयोजित समारोह मे उपस्थित हो कर सभा को सम्बोधित किए। श्री पाठक नें अपने सम्बोधन करते हुए बोल रहें थे हमारे बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ता जो कि अव्यवसायिक तौर पर ट्रस्ट से जुडकर समाज में व्याप्त अंधकार रूपी बुराई व गरीबों के दुख दर्द बांटने का काम करते हैं और हमें फिडबैक देते हैं तत्पश्चात हम उन समस्याओं के समाधान हेतु अपने स्तर से पहल करते है और प्रशासनिक पहल करते हुए सरकार और स्थानीय प्रशासन पर उन समस्याओं को रेखांकित कर समाधान हेतु दबाव बनाते है। क्रेडिट लेना समाज कार्य का सिद्धांत नहीं होता बल्कि सबसे बड़ा क्रेडिट उन गरीबों के मदद उपरांत उनका हमारे प्रति प्रेम ही है।। बाबू धाम ट्रस्ट ने चम्पारण में समाज कार्य की परिभाषा को बदला है और हम गैर राजनीतिक रूप से विश्वास के साथ कहते है कि हमारा समाज कार्य की पद्धति हमारे लिए धर्म है। सभा को सम्बोधित करते हूँ श्रीमती मंजू बाला पाठक उपाध्यक्ष बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस ने सीधे-सीधे सुबे के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पर हमलावर दिखी बिहार में अपराध और अपराधियों के लिए स्वर्ग बन गया है। महिलाएं,बच्चे कोई भी सुरक्षित नही है। बिहार में बाहर में हो से चलते हुए बिहार से बाहर हो तक नीतीश जी ने लोगो को पहुँचाना शुरू कर दिया है। पहले रोज़गार की तलाश में लोग बिहार से बाहर जाते थे अब तो सुरक्षा के लिए बिहार से बाहर जाने लगे है। सुशाशन से कुशाशन की तरफ चल निकली हैं। नीतीश जी से अपील है इस समय ध्यान दें बिहार और बिहार की जनता पर चुनाव तो होते ही रहते है। राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा महताब आलम श्री ए पी पाठक, श्रीमती मंजू बाला पाठक राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के समस्त पदाधिकारीगण को धन्यवाद किए । समारोह में उपस्थित श्री अशोक कुमार तिवारी, मुन्ना मिश्रा, अभिजीत कुमार, पुजा कुमारी, अनवर अहमद
