पश्चिम चंपारण

*समाज के सभी वर्गों को शुद्ध और स्वादिष्ट, भरपेट भोजन कराना ही हिन्दू धर्म की पहचान है- हिन्दू जागरण मंच*

*समाज के सभी वर्गों को शुद्ध और स्वादिष्ट, भरपेट भोजन कराना ही हिन्दू धर्म की पहचान है- हिन्दू जागरण मंच*
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से मनीष कुमार की रिपोर्ट :-
भारतीय संस्कृति में अन्न और भोजन दोनों को पूर्णतः पवित्र माना गया है। इस परम्परा का निर्वहन करते हुए हिन्दू जागरण मंच जीव मात्र की सेवा भाव को जीवन्तता प्रदान करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है। मंच अपने उद्देश्यों की पूर्ति में सतत् दृढ़ संकल्पित है। जिसमें मानव को सशक्त बनाने में मानवीय संवेदना को जीवंत बनाने में प्रत्येक व्यक्ति को कदम बढ़ाने की आवश्यकता है।
हिन्दू जागरण मंच बेतिया का कदम अनवरत बढ़ता रहे, इसकी कामना ईश्वर से करते रहे।
रविवार को भी हिन्दू जागरण मंच बेतिया के द्वारा 38 वां अनवरत चलते आ रही निःशुल्क भोजन वितरण को जोड़ा शिवालय मंदिर प्रांगण लाल बाजार बेतिया एवं रेलवे स्टेशन परिसर में किया। संगठन के जिलाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने बताया कि हम 38 सप्ताह से यह निःशुल्क भोजन का कार्यक्रम बेतिया शहर में कर रहे हैं और आगे भी हम इस कार्यक्रम को करते रहेंगे क्योंकि समाज को भोजन करवा कर हम अपनी भारतीय संस्कृति के चरित्र को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं संगठन के जिला महामंत्री आशुतोष कुमार बरनवाल ने कहा कि हम निःशुल्क भोजन के द्वारा समाज के सभी वर्गों में अपनी संगठन की पहुंच बनाकर सभी से आत्मीयता से जुड़ रहे हैं जिसका एक नतीजा है कि आज बेतिया शहर में हिन्दू जागरण मंच की पहचान स्वयं प्रचलित होकर घर घर तक पहुंच चूकी है। इसका एक कारण यह भी है कि संगठन किसी भी धर्म और किसी भी जाति पूछे वगैर निःशुल्क भोजन वितरण करता आ रहा है जिससे कि इसकी मजबूत जनाधार बन रहा है।
हिन्दू जागरण मंच के इस कार्यक्रम की चर्चा केवल बेतिया ही नहीं बल्कि पूरे बिहार और अन्य राज्यों में भी चल रही है। हाल ही में हुए हिन्दू जागरण मंच की अखिल भारतीय बैठक तिरूप्पुर, तमिलनाडु में बेतिया की निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा वहाँ के उपस्थित सभी अधिकारियों ने की है। इस आशय की जानकारी बेतिया से गए उत्तर बिहार के प्रांत मंत्री वीर बहादुर सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने दूरभाष पर दी है।
निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम में जिला मंत्री दीपक कुमार, दिनेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष राजेश बरनवाल, नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार, नगर उपाध्यक्ष मोहित कुमार, नगर मंत्री श्रीराम शर्मा के साथ अंकित कुमार, दीपू राव, बिट्टू यादव, निर्भय कुमार, भानूप्रताप यादव, कुणाल कुमार, विवेक सिंह, दीपू गुप्ता,एवं विशाल कुमार,उपस्थित रहे।
3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button