पश्चिम चंपारण

सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता कराएं सुनिश्चित: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता कराएं सुनिश्चित: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

विभिन्न निर्वाचन कोषांगों के कार्य प्रगति की हुई विस्तृत समीक्षा

सभी निर्वाचन कार्य युद्धस्तर पर कराने का निर्देश

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

छूटे हुए योग्य व्यक्तियों एवं महिला मतदाता का नाम निर्वाचक सूची में नियमानुसार ससमय करें।

मूल मतदान केन्द्र से अलग बने सहायक मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश।

पश्चिम चम्पारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी,कुंदन कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उदेश्य से सभी अधिकारी एवं कर्मी युद्धस्तर पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के मद्देनजर सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं यथा-शौचालय, पेजयल, रौशनी, फर्निचर, रैम्प आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने कहा कि छूटे हुए योग्य व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में नियमानुसार नाम सम्मिलित करने का कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही लिंगानुपात बढ़ाने हेतु महिला मतदाता का नाम मतदाता सूची में अधिक से अधिक जोड़ना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी ईआरओ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ मिटिंग कर उनको अच्छे तरीके से ब्रीफ करें ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार की समस्याओं से बचा जा सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी ईआरओ मूल मतदान केन्द्र से अलग बने सहायक मतदान केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण अनिवार्य रूप से करेंगे तथा सहायक मतदान केन्द्र के लिए बीएलओ की प्रतिनियुक्ति भी करेंगे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र एवं सड़क किनारे वाले मतदान केन्द्रों को अविलंब चिन्हित कर लिया जाए। साथ ही क्रिटिकल एवं वलनरेवल तथा नक्सल से संबंधित मतदान केन्द्रों को चिन्हित करते हुए अविलंब इससे संबंधित प्रतिवेदन निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराएंगे । वहीं नेपाल बाॅर्डर से सटे मतदान केन्द्रों को चिन्हित करना, पीसीसीपी रूट चार्ट, पोलिंट पार्टी रूट चार्ट आदि का भी प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश सभी ईआरओ को दिया गया।

उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन शैडो जोन को चिन्हित कर वैकल्पिक व्यवस्था यथा-सैटेलाईट फोन, बाईक वाले कर्मियों की व्यवस्था आदि की तैयारी ससमय कर ली जाए। साथ ही मतदान केन्द्र की चाभी रखने वाले व्यक्ति एवं रसोईयां की सूची मोबाईल नंबर के साथ तैयार रखें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग, बैरिकेडिंग, मार्किंग आदि की व्यवस्था अपडेट रखनी है। साथ ही मतदान केन्द्रों पर वाॅलिएंटरर्स की तैनाती हेतु अग्रतर कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए।

समीक्षा के क्रम में कार्मिंक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, परिवहन कोषांग, ईवीएम/वीवी पैट-सह-ईएमएस कोषांग, वज्रगृह एवं मतगणना कोषांग, आदर्श आचार संहिता-सह-विधि व्यवस्था कोषंग, मीडिया/एमसीएमसी कोषांग, स्वीप कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, सीपीएफ कोषांग सहित अन्य कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया/बगहा, एसडीएम, बेतिया/नरकटियागंज, बगहा, सभी निर्वाची निबंधक पदाधिकारी सहित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button