सभी डॉक्टर्स, नर्सेज तथा अन्य कर्मियों का वेतन का भुगतान अविलंब करें :जिलाधिकारी

सभी डॉक्टर्स, नर्सेज तथा अन्य कर्मियों का वेतन का भुगतान अविलंब करें :जिलाधिकारी
कोविड-19 हेल्थ हॉस्पिटल में अभी व्यवस्थाएं रखें अपडेट
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से #आशुतोष_कुमार_बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
फ्लैक्स के माध्यम से कोरोना से बचाव एवं कंट्रोल रूम का नंबर का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश
पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि जिले में पदस्थापित सभी डॉक्टर्स, नर्सेज तथा अन्य सभी कर्मियों का वेतन भुगतान अविलंब किया जाए तथा इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि सभी को ससमय वेतन का भुगतान हर हाल में हो जाए। जिलाधिकारी आज स्वास्थ्य विभाग के कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिले में संचालित सभी आइसोलेशन केंद्र एवं कोविड-19 हेल्थ हॉस्पिटल में सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखी जाए तथा भर्ती मरीजों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कंटेन्मेंट जोन अंतर्गत सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों का स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से डॉक्टर्स की टीम द्वारा कराना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आइसोलेशन केंद्रों तथा कोविड-19 हेल्थ हॉस्पिटल में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था अत्यंत जरूरी है। साथ ही इसके आसपास के परिक्षेत्र में भी साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण फैल नहीं सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की जांच में और अधिक तेजी लाने की आवश्यकता है। इस हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों को तीव्र गति से टेस्टिंग कार्य करने का निर्देश दिया जाए।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतु जारी निर्देशों तथा कोविड-19 कंट्रोल रूम की जानकारी आमजन को सुगम तरीके से उपलब्ध कराने के लिए बड़े साइज के फ्लैक्स के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क की अनिवार्यता अत्यंत ही आवश्यक है। सभी सभी पदाधिकारी मास्क की अनिवार्यता हेतु सतत जांच अभियान चलाए तथा बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों पर 50 रुपये अर्थदंड लगाया जाए। इसके साथ ही 02 गज की दूरी, समय-समय पर साबुन अथवा सेनेटाइजर से अच्छे तरीके से हाथों की सफाई, घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से फेस मास्क अथवा फेस कवर का उपयोग करने हेतु आमजन को जागरूक एवं प्रेरित भी किया जाए।
इस अवसर पर सिविल सर्जन, प्रिंसिपल, जीएमसीएच सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।