*सत्ता संरक्षित खालिद हुसैन हत्याकांड के खिलाफ कांग्रेस, राजद, भाकपा, माकपा, भाकपा माले की संयुक्त बैठक संपन्न*

*सत्ता संरक्षित खालिद हुसैन हत्याकांड के खिलाफ कांग्रेस, राजद, भाकपा, माकपा, भाकपा माले की संयुक्त बैठक संपन्न*
*सितंबर को संयुक्त विपक्ष करेगा खालिद हुसैन के हत्यारों की गिरफ्तारी और चंपारण में अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिवाद*
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से #आशुतोष_कुमार_बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
*न्याय का तकाजा है गरिमा सिकारिया नगर परिषद अध्यक्ष पद से अविलंब इस्तीफा दे*
*खालिद हुसैन परिवार को बियाडा की जमीन को पुनः बहाल करो*
भाकपा जिला कार्यालय बेतिया में सीपीआई के जिला सचिव ओमप्रकाश क्रांति के नेतृत्व में संयुक्त विपक्ष की बैठक हुई। जिसमें कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रह्मानंद पांडे, युवा राजद के प्रदेश महासचिव इंद्रजीत यादव, राजद के प्रदेश महासचिव प्रभु यादव,राजद नगर अध्यक्ष आजाद खान, नीरज तिवारी, माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभु राजनारायण राव, डीवाईएफआई के नीरज बरनवाल, सीटू के शंकर राव, भाकपा के राधा मोहन यादव, जवाहर प्रसाद, बबलू दुबे, मोहम्मद अनारूल, सफेशर अली, भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नगर सचिव रविंद्र कुमार रवि, इनौस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी, जिला संयोजक फरहान रजा शामिल थे।
सभी नेताओं ने भाजपा- जदयू सत्ता संरक्षित खालिद हुसैन हत्याकांड की घोर भर्त्सना की। नेताओं ने पूरे बिहार और चम्पारण में बढ़ते अपराध के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार बताया। नेताओं ने ने खालिद हुसैन हत्याकांड के बारे में चर्चा करते हुए यह तय किया कि चुकी यह हत्या कांड बियाडा की जमीन से जुड़ा हुआ है। और मामला हाईकोर्ट में लंबित है। पुलिस और सत्ता हत्यारों को बचाने में लगी हुई है। इस लिहाज से उक्त घटना की न्यायिक जांच हो।
बैठक में न्याय के तमाम तकाजा के अनुसार बेतिया नगर परिषद अध्यक्ष पद से अभिलंब इस्तीफा की मांग की गई। नेताओं ने नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बियाडा की जमीन को अख्तर हुसैन परिवार को दिलाने आदि मांगों को लेकर 1 सितंबर को संयुक्त रूप से प्रतिवाद करने की घोषणा की गई है।