पश्चिम चंपारण
सड़क हादसो में कोर्ट कर्मी सहित दो की मौत
बेतिया। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में कोर्ट के चतुर्थवर्गीय कर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों ने इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। पहली घटना चनपटिया थाना क्षेत्र के कुमारबाग पकड़ीहार की है। बताया जाता है कि सोमवार की शाम श्रीनगर पूजहा थाना क्षेत्र के भवानीपुर बरईटोला निवासी संदीप कुमार कुशवाहा व साधु यादव बाइक से पकड़ीहार गए थे। इसी दौरान चनपटिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को धक्का मार दिया। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया। एमजेके अस्पताल के चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए संदीप को पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। इधर ठोकर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होने लगा। रास्ते में बानुछापर पुलिस ट्रक को पकड़ ली। मामले में संदीप के चचेरे भाई मुन्ना चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस बावत चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। शीघ्र ही ड्राइवर पुलिस पकड़ में होगा। इधर दूसरी घटना में अज्ञात वाहन चालक ने बगहा सिविल कोर्ट के चतुर्थवर्गीय कर्मी मोहम्मद इसराफिल को ठोकर मार दिया। इसराफिल पटना जिला अंतर्गत फुलवारी थाना क्षेत्र के फुलवारी इसोपुर के रहने वाले बताए गए हैं। घटना बगहा कोर्ट के निकट ब्लॉक के सामने मुख्य सड़क पर सोमवार की रात्रि की है। बताया जाता है कि इसराफिल को किसी वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिचितों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां के चिकित्सक एमजेके अस्पताल बेतिया में रेफर कर दिए। स्थिति गंभीर देख एमजेके अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। मामले में इसराफिल के पुत्र मोहम्मद मुस्ताक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। संबंधित पुलिस दोनों मामले की जांच में जुट गई है।
