संजय जायसवाल बने बिहार बीजेपी के नये अध्यक्ष, अमित शाह का फैसला, बीजेपी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल

संजय जायसवाल बने बिहार बीजेपी के नये अध्यक्ष, अमित शाह का फैसला, बीजेपी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल
न्यूज़ 9 : बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की रिपोर्ट : पश्चिमी चंपारण से सांसद संजय जायसवाल को बीजेपी का नया प्रदेश अध्य़क्ष बनाया गया है. अमित शाह ने उन्हें नया अध्यक्ष बनाने की मंजूरी दे दी है. नित्यानंद राय के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद से ही प्रदेश भाजपा का नया अध्य़क्ष बनना तय था. साढ़े तीन महीने बाद नित्यानंद राय के बदले संजय जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. संजय जायसवाल पिछड़े तबके से आते हैं. वे भाजपा के कोर वोट बैंक माने जाने वाले वैश्य बिरादरी से हैं.
कौन हैं संजय जायसवाल
पेश से चिकित्सक संजय जायसवाल का पूरा परिवार भाजपा और उससे पहले जनसंघ से जुड़ा रहा है. उनके पिता मदन जायसवाल भाजपा के दिग्गज नेताओं में शामिल रहे हैं. 2009 में संजय जायसवाल ने पिता मदन जायसवाल के बदले पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से चुनाव लडा और सांसद चुने गये. उसके बाद से वे लगातार तीसरी दफे सांसद हैं. संजय जायसवाल 2009 में ही पश्चिमी चंपारण में जिला भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं