Breaking Newsपश्चिम चंपारण
शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजे-बाजे के साथ निकाला गया जलभरी यात्रा

शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजे-बाजे के साथ निकाला गया जलभरी यात्रा
28-06-2023 को सेरवा ढ़कहवा में किया जाएगा शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा
नरकटियागंज के चीनी मिल हडबोडा घाट से भरा गया जल
न्यूज़ 9 टाइम्स नरकटियागंज से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट
शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 501 कन्याओं ने नरकटियागंज के चीनी मिल के हडबोडा घाट पर गाजे-बाजे के साथ सभी कन्याओं ने जलभरी की जहां काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे सेरवा ढ़कहवा निवासी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि गांव में भव्य शिव मंदिर का निर्माण गांव के लोग सहीत अन्य लोगों के सहयोग से किया गया है ।
जहां 24 तारीख से लेकर 27 तारीख तक सांस्कृतिक कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में किया जाएगा एवं दुर से आए ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ 28-06- 2023 को शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।
इसी को लेकर आज लगभग 2000 लोगों के साथ कन्याओं ने गाजे-बाजे के साथ जल भरी यात्रा निकाला गया जहां चीनी मिल हडबोडा घाट पर जल भरा गया इसमें गांव एवं शहर के बुद्धिजीवी एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं का काफी सराहनीय सहयोग रहा है।#news9times