Breaking Newsनरकटियागंज

शिवगंज विकास मंच के द्वारा गरीब असहाय लोगों के बीच बांटा गया राशन : एकबाल अहमद

शिवगंज विकास मंच के द्वारा गरीब असहाय लोगों के बीच बांटा गया राशन : एकबाल अहमद

न्यूज़ 9 टाइम्स : नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट : नरकटियागंज अनुमंडल के शिवगंज मोहल्ला के वार्ड नम्बर 06 और 07 में गरीब असहाय लोगों के बीच बांटा गया राशन। बताते चलें कि देश में आई वैश्विक कोरोना महामारी के कहर से बचनें के लिए माननीय प्रधानमंत्री ने पुरें भारत में 21 दिन का लाॅकडाउन घोषित कर दिए। जिसके बाद रोजमर्रा के दिहाड़ी मजदूरों, समाज से वंचित लोगों का जिंदगी काफी कठिन हो गई। दिहाड़ी मजदूर और गरीब असहाय लोगों में भुखमरी जैसा माहौल उत्पन हो गया है। आज सम्पूर्ण लाॅकडाउन का 8वां दिन हैं काम पुरी तरह से ठप हैं लोग रोटी के मोहताज हो गए। इस महामारी और भुखमरी को देखते हुए शिवगंज वार्ड नम्बर 06 के भावी प्रत्याशी एकबाल अहमद अंसारी और शिवगंज विकास मंच के सदस्य नें मिलकर गरीब असहाय लोगों के बीच राशन का पूर्ण समाग्री बांटा गया। सहयोगी सदस्य मोहम्मद इस्लाम अंसारी, मोहम्मद हसनैन वार्ड नम्बर 07 प्रत्याशी, सैय्यद जूगनू, अफरोज आलम, सैय्यद जाकिर, साजिद, सोनू, रिंकू, भोला अंसारी, और सोबराती मियां का पुरा सहयोग मिला।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button