शिवगंज विकास मंच के द्वारा गरीब असहाय लोगों के बीच बांटा गया राशन : एकबाल अहमद

शिवगंज विकास मंच के द्वारा गरीब असहाय लोगों के बीच बांटा गया राशन : एकबाल अहमद
इस महामारी और भुखमरी को देखते हुए शिवगंज वार्ड नम्बर 06 के भावी प्रत्याशी एकबाल अहमद अंसारी और शिवगंज विकास मंच के सदस्य नें मिलकर गरीब असहाय लोगों के बीच राशन का पूर्ण समाग्री बांटा गया। सहयोगी सदस्य मोहम्मद इस्लाम अंसारी, मोहम्मद हसनैन वार्ड नम्बर 07 प्रत्याशी, सैय्यद जूगनू, अफरोज आलम, सैय्यद जाकिर, साजिद, सोनू, रिंकू, भोला अंसारी, और सोबराती मियां का पुरा सहयोग मिला।