पश्चिम चंपारण

#शिलान्यस_के_बाद_भी_ध्वस्त_पड़ा_पुल_अभी_तक_किसी_तरह_के_कार्य_शुरू_नहीं।

*#शिलान्यस_के_बाद_भी_ध्वस्त_पड़ा_पुल_अभी_तक_किसी_तरह_के_कार्य_शुरू_नहीं।*

न्यूज9 टाईम्स:मैनाटांड़ से *मोसाहेब_अहमद_एंव_सफीर_अहमद* की रिपोर्ट:-

बिहार के पश्चिम चम्पारण मैंनाटाड़ प्रखंड क्षेत्र के मुख्य पुल विगत वर्षों से ध्वस्त पड़ा हुआ हैं,जो नरकटियागंज अनुमंडल से होते हुए खैरवा चौक से 500 मीटर आगे सुखलही गांव के पास ध्वस्त करतहा पुल के रास्ते मैंनाटाड़ प्रखंड कार्यालय के मुख्य सड़क पुल ध्वस्त होने से काफी कठिनाइयों के सामना कर के आना जाना पड़ता हैं,

जहां के ग्रामीणों एंव राहगीरों को कहना हैं,कि छः माह पहले माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा मैंनाटाड़ हाई स्कूल के फिल्ड में उनके द्वारा शिलान्यास किया गया था,लेकिन आज तक किसी तरह के कोई ईस पुल के निर्माण कार्य नहीं किया,

जिससे ईस क्षेत्र के ग्रामीणों को ईख ले जाने में अपने जान के बाजी लगाकर हमलोग ईख ले जाते हैं,शिलान्यास के बाद भी किसी तरह के कोई जनप्रतिनिधि और नहीं पदाधिकारी के द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता हैं।।
*#न्यूज9टाईम्स*

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button