बगहा पुलिस जिला

शिक्षिका की मौत संदेहास्पद स्थिति में परिजनों में मचा कोहराम ।

शिक्षिका की मौत संदेहास्पद स्थिति में परिजनों में मचा कोहराम ।

न्यूज़ 9 टाइम्स:बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बगहा नगर थाना क्षेत्र के बुधवारी टोला में संदेहास्पद स्थिति में एक शिक्षका की मौत के बाद परिजन में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षिका लगभग 60 वर्ष की थी । उनकी पहचान रागिनी कुमारी पति सुशील सौरभ श्रीवास्तव के रूप में की गई है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की वह अपने घर में अकेली थी। परिजन किसी काम वस बाहर गए हुए थे। जब परिजनों ने वापस घर आया। तो देखा कि घर के अंदर संदेहास्पद स्थिति में शिक्षिका की मौत हो गई है। जिसे देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही बगहा नगर थानाध्यझ सह पुलिस इन्स्पेक्टर भगत लाल मंडल ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर घटना के बावत जानकारी हासिल की । शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की जानकारी प्राप्त हो पाएंगी। जबकि परिजनों ने किसी हत्या की साजिश करने का मामला बता रहे है। इस घटना को लेकर मुहले में तरह तरह की चर्चायें हो रही है। शिक्षिका के मृत्यु के बाद अटकलें की बाजार गर्म है। पूरे मुहले वासियो में दहसत का महौल कायम है। नगर थानाध्यझ भगत लाल मंडल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। घटना हत्या है या आत्महत्या।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button