शिक्षा ही संस्कार की जननि:- प्रदीप कुमार मिश्रा ।

- शिक्षा ही संस्कार की जननि:- प्रदीप कुमार मिश्रा ।
न्यूज़ 9 टाइम्स: बगहा से नवल ठाकुर संवाददाता का रिपोर्ट ।
बगहा अनुमंड़ल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड़ के ऑक्सफोर्ड़ पब्लिक स्कुल पतिलार मे वार्षिक महोत्सव का किया गया आयोजन।
शिक्षा ही संस्कार की जननि है , तथा संस्कार से ही बच्चे अपनी उज्ज्वल भविष्य व सुनहरे पल की सपना को साकार कर सकते हैं। उक्त बातें पूर्व प्रधानाध्यापक बच्चा मिश्रा , मुरली दुबे , जदयू नेत्री निवेदिता मिश्रा ने संयुक्त रूप से कही । वे रविवार को प्रखंड़ बगहा एक के पतिलार पंचायत स्थित ऑक्सफोर्ड़ पब्लिक स्कुल पतिलार के तृतीय वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम को फीता काटकर उदधाटन कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है। विधालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की मानसिक विकास के साथ बौद्धिक विकास के लिए विधालय प्रबंधन के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत गाकर कार्यक्रम की शुभारंभ किया।
” नन्हे- मुन्हे राही हु , देश की सिपाही हु ‘ राष्ट्रीय गीत सुनाकर अभिभावकों समेत कार्यक्रम में शामिल दर्शकों का मनमोह लिया। तथा अभिभावकों ने तालियाँ बजा कर बच्चों की हौसला बढाया। विधालय के ड़ायरेक्टर राहुल कुमार मिश्रा ने बताया कि व्यक्तित्व का निर्माण शिक्षा के साथ ही संस्कार से होता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत के साथ ही भक्ति गीत , संगीत से बच्चों ने दर्शकों को भावविहोर कर दिया। इस अवसर पर विधालय के शिक्षक इन्द्रासन कुमार , मंतोष कुमार यादव , विश्वजीत कुमार , दीपमाला , शबनम खातुन , शबाना खातुन , मेनका कुमारी , रागिनी कुमारी , प्रिया कुमारी , अशोक राव समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शक कार्यक्रम में शामिल रहे ।