बगहा पुलिस जिला
शहरी समृद्धि उत्सव का आयोजन किया गया: फिरोज आलम
न्यूज़ 9 : बगहा से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः (8 फरवरी 2019): बगहा नगर परिषद के सरकार भवन में शहरी समृद्धि उत्सव मेला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सभापति प्रतिनिधि ने किया। संचालन नगर मिशन प्रबंधक अमित कुमार ने किया एवं महिलाओ का देख रेख शिप्रा कुमारी ने किया। शहरी समृद्धि मेला में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम और समृद्धि उत्सव के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,मुद्रा लोन योजना, शौचालय योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। वही 5 लाभुकों को उज्जवल योजना के तहत गैस चुल्लाह वितरण एवं अन्य योजनाओं के लिए डेढ़ सौ महिलाओं का फॉर्म जमा किया गया। सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम ने बताया कि तमाम योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रेरित किया गया हैं। गौरतलब है कि माह- फरवरी 2019 के प्रथम पखवाड़ा में नगर परिषद में शहरी समृद्धि उत्सव मनाने का निर्देश भारत सरकार के आश्वासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय से प्राप्त हुआ है। वही शहरी गरीब परिवार के सदस्यों को उक्त सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके। इसलिए शहरी समृद्धि उत्सव का आयोजन किया गया।नगर परिषद के उपसभापति जितेंद्र राव ने बताया कि शहरी समृद्धि उत्सव आयोजन कर सभी को प्रोत्साहित किया गया और बगहा की शहरी गरीब परिवार के सदस्यों को उक्त सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके। वही शहर की स्व्यं सहायता समूहों की महिलाओ को लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर संकुल साधन सेवी (सीआरपी) प्रियंका कुमारी , बेबी कुमारी, गुड़िया देवी, सुमन देवी , इंदु देवी एवं वार्ड पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य जुगनू आलम, नगर परिषद कर्मी रूपेश कुमार , बिपिन पांडेय, राकेश कुमार, आशीष प्रकाश, शिक्षक नागेंद्र मिश्र, मीडिया प्रभारी सुमन कुमार यादव सहित तमाम आम जनता उपस्थित रहे।
