शराब कारोबारियों का ठिकाना है अजूबा

शराब कारोबारियों का ठिकाना है अजूबा
सिकरहना नदी पार बना नया ठिकाना
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से #आशुतोष_कुमार_बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
पश्चिम चम्पारण के बेतिया जिला के चनपटिया प्रखंड के जैतिया पंचायत के तुलाराम घाट जहाँ बाढ़ के समय सिकरहना नदी का कटाव विभत्स रूप धारण किए हुए था वो पानी कम होने के साथ ही शराब कारोबारियों का सुरक्षित क्षेत्र बनता जा रहा है।
तुला राम घाट में वार्ड नम्बर 1 में सिकरहना नदी में एक और नदी का मिलान होता है और वहीं नदी तीन मुहान बनाती है। उसी तीन मुहान के दूसरे छोड़ पर देशी शराब की भट्टी बना कर शराब बनाया जा रहा है। इतनी बेखौफ तरीके से यह कार्य करने के पीछे नदी मुख्य कारण है ।क्योंकि डुबाव पानी को पार कर उस पार जाना किसी के लिए आसान नहीं होगा।
और कोई नाव की व्यवस्था तुला राम घाट पर नहीं होने के कारण उस पार जाना भी आसान नहीं है। जो रास्ता सड़क मार्ग का है वो गोपालपुर थाना से खेत खलिहान होकर जाने का है जो कि किसी भी तरह संभव नहीं है। जिसका भरपूर फायदा देशी शराब कारोबारी उठा रहे हैं और बेधड़क और निर्भिकता से शराब की भट्टी चला रहे हैं और दिन के उजाले में यह कार्य आसानी से चलाया जा रहा है।
बिहार सरकार और जिला प्रशासन इस जगह पर आकर शराब बंदी की कार्यवाही कर सकने में पूर्ण रूप से फिसड्डी बन जाएगी। शराब कारोबारियों की यह दिमागी योजना बिहार की शराब बंदी को हास्य रूप देता है।