विवेक कुमार को मिला पश्चिमी चम्पारण पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार

विवेक कुमार को मिला पश्चिमी चम्पारण पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार
न्यूज़ 9 टाइम्स : पटना से रेहान नैयर की रिपोर्ट : बिहार के 3 आईपीएस अधिकारियों को तीन जिलों के एसपी काअतिरिक्त प्रभार मिला है। जिन आईपीएस अधिकारियों को विशेष प्रभार मिला है उनमें हैं। एसटीएफ के एसपी सुधीर कुमार पोरिका, बीएमपीए-1 के समादेष्टा विवेक कुमार और पुलिस महा निरीक्षक के सहायक आदित्य कुमार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एसटीएफ के एसपी सुधीर कुमार पोरिका को सुपौल एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं विवेक कुमार को पश्चिमी चंपारण के एस पी का अतिरिक्त प्रभार मिला है. वहीं आईजी के सहायक आदित्य कुमार को कटिहार एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है .
बता दें कि बिहार के 5 आईपीएस अधिकारी सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में 3 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे. लिहाजा उनके जगह पर इन आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है .इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.