Breaking News
विवाहित की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से लाश को जला दिया गया, लडकी के भाई दर्ज कराई एफआईआर
न्यूज़ 9: सेंटर डेस्क : 02.02.2019 योगापटटी स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरा नौरगिया गांव मे भाभी के साथ अबैध संबंध का विरोध करना मंहगा पडा । इसके लिए विरोध कर रही महिला गीता देवी पति नंदकिशोर ठाकुर को अपनी जान गवानी पडी । महिला के परिजनो ने उसकी हत्या कर शव को जला दिया है । इस बावत मृत महिला गीता देवी के भाई पूर्वी चम्पारण जिला के पहाडपुर थाना क्षेत्र के सिसवा कोरड़ गांव निवासी भिखारी ठाकुर ने स्थानीय योगापटटी थाना मे आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है । दिए आवेदन मे बताया है कि उसकी बहन मृतिका गीता देवी के परिवार के उपरोक्त सभी उसे आये दिन प्रताड़ित करते रहते थे । आवेदन मे बताया गया है कि प्रताड़ित करने का कारण उसके पति का उसके गोतनी सुमित्रा देवी के साथ अवैध शारीरिक संबंध को लेकर है । इसके बावत बेतिया न्यायालय मे मामला लंबित होने की बात बताई जाती है । जिसके कारण मृतिका को उसके मायके से न्यायालय मे बंध पत्र बनाकर उसके ससुराल वाले एक माह पूर्व लाए थे। उसके बाद उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जला दिया गया है । प्रभारी थानाध्यक्ष जितेन्द्र नरायण सिंह ने बताया कि गीता देवी के भाई के दिए गए आवेदन पर योगापटटी थाने मे कांड संख्या 44 / 2019 का मामला दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल मे जूट गई है ।
