विभागीय निर्देश के कारण नप के 6.98 करोड़ की 61 योजनाएं लटकी, चौथी बार अवधि विस्तार की पुनः निविदा जारी, तीन माह में पूरी करने का लक्ष्य: गरिमा

न्यूज़ 9 टाइम्स से संतोष कुमार बरनवाल की रिपोर्ट
नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बेतिया नगर परिषद की विभिन्न मद से 6.98 करोड़ की निर्माण योजनाओं की निविदा नगर विकास एवं आवास बिभाग के निर्देश के कारण चौथी बार अवधि विस्तार के बाद पुनः निविदा जारी की गयी है। सभापति ने बताया कि पूर्ववर्ती निविदाओं में तकनीकी आधार पर विभागीय निर्देश के कारण चार बार शुद्धिपत्र निकाला गया है। चौथे शुद्धिपत्र के आधार पर जारी इस निविदा के प्रकाशन पर नये सिरे से दावेदारी का अनुरोध संवेदकों से किया गया है, जिसके आधार पर 20.08.2020 से निविदा डाउनलोड किया जा सकेगा।उन्होंने बताया कि इसके निष्पादन के बाद नगर परिषद क्षेत्र के 39 वार्डों में अब एक भी गली, नाली व लिंक सड़कें कच्ची नहीं रह पायेगीं। अगले तीन माह में विभिन्न मद से प्राप्त कुल की 6 करोड़ 98 लाख 12,053 रुपये की 61 विकास योजनाओं की निविदा इससे पहले भी तीन खण्ड में जारी की गई थी। लेकिन तकनीकि कारण से योजनाओं के आवंटन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इच्छुक ठेकेदार इस आमंत्रण सूचना के माध्यम से इन 61 योजनाओं की निविदा जारी में दावेदारी पेश कर सकते हैं। जिसके माध्यम से नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों नाला, सड़क, पुलिया, सामुदायिक भवन हॉल, शौचालय आदि के निर्माण आदि की 61 योजनाएं 6.98 करोड़ से पूरी की जाएंगी। नप सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इन में शामिल प्रमुख योजनाओं में किशुनबाग में हाजी नसीम के घर से परमेश्वरी शरण वर्मा के घर तक 42.14 लाख की लागत से आरसीसी नाला का निर्माण, वार्ड 2 में दुखी साह कॉलोनी में 26.64 लाख से सड़क एवं नाला निर्माण, वार्ड 11 के नया बाज़ार के समीप वाले नप के सामुदायिक भवन कैंपस में 19.98 लाख की लागत से सुसज्जित हॉल का निर्माण, वार्ड 18 में डॉ रमेश चंद्र पवित्रण से भोला प्रसाद गुप्ता तक एवं 24.74 लाख की लागत से लालजी प्रसाद के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण की योजना शामिल है। अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुये सभापति ने बताया कि वार्ड 19 में जय भारत टेंट हाउस से द्वार देवी चौक तक 21.13 लाख से नाला निर्माण, वार्ड 8 में तरुण मुखर्जी चौक से संत तेरेसा गेट तक 27.69 लाख से नाला निर्माण प्रमुख हैं। एक सवाल के जवाब में सभापति ने बताया कि इन योजनाओं के पुरा होने के साथ ही नगर परिषद के सरकारी खाते में आंतरिक व अनुदान मद के विभिन्न स्रोतों से प्राप्त करीब 60 करोड़ से अधिक की लागत वाली करीब ढाई सौ छोटी बड़ी योजनाओं का उपयोग पूरा कर लिया जाएगा।