बगहा पुलिस जिला

विधायक निधि द्वारा बने चापाकल के निजी उपयोग एवं कब्जा करने को लेकर बड़गांव पंचायत के ग्रामीणों ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष किया आक्रोश व्यक्त ।

विधायक निधि द्वारा बने चापाकल के निजी उपयोग एवं कब्जा करने को लेकर बड़गांव पंचायत के ग्रामीणों ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष किया आक्रोश व्यक्त ।

न्यूज़ 9 टाइम्स बगहा व्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

बगहा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष गुरुवार को विधायक निधि से निर्मित चापाकल के निजी उपयोग और कब्जा करने को लेकर बड़गांव पंचायत के ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया। तपश्चात ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी शेखर आनंद को एक आवदेन सौंपा।ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से एसडीएम से गुहार लगाई हैं कि बड़गांव पंचायत के वार्ड नंबर 2 में विधायक निधि से चापाकल लगाया गया हैं।

जिसे अरविंद चौधरी और लालू चौधरी के द्वारा दीवार से घेरकर निजी उपयोग किया जाता हैं।वही चापाकल का उपयोग पहले वार्ड के ग्रामीण करते थे,लेकिन कब्जा करने के पश्चात चापाकल उपयोग करने से रोका गया साथ ही हम सभी चापाकल के निजी उपयोग व कब्जा के बारे में अरविंद चौधरी से पूछें तो उसने जातिसूचक गालियां देकर हम सभी को भगा दिया और कहा की चापाकल मेरे उपयोग का है और तुम जैसे नीची जात के लोग इस चापाकल के उपयोग करने के लायक नहीं हो। जिसको लेकर हम सभी बारिश में भीगते भागते हुए बगहा अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय पहुँचकर एसडीएम शेखर आनंद को आवेदन दिया है ।

तथा न्याय की गुहार लगाई हैं।स्थानीय ग्रामीण साधु बासफोड़ का कहना है कि चापाकल किसी भी जाति धर्म का नहीं होता हैं। यह सभी के लिए हैं। जब विधायक के द्वारा इसे लगवाया गया हैं तो यह पूरे गांव के उपयोग के लिये है।अरविंद चौधरी विधायक निधि के चापाकल को निजी उपयोग और दीवार उठाकर कब्जा करने के कारण लगभग 25 परिवार इससे प्रभावित है। एसडीएम ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी।जांचोरान्त विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।मौके पर साधु बासफोड़,विजय साह गौड़, प्रभु,जयप्रकाश,भरत,जीतू,राजन साह आदि उपस्थित थे।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button