विधायक का कार्य विधायक निधि तक सिमित है मैंने केन्द्र सरकार और कम्पनीयो के सहयोग से चौमुखी विकास किया है

विधायक का कार्य विधायक निधि तक सिमित है मैंने केन्द्र सरकार और कम्पनीयो के सहयोग से चौमुखी विकास किया हैé
न्यूज़ 9 टाइम्स: बगहा से नवल ठाकुर का रिपोर्ट –
विधायक का कार्य विधायक निधि तक सीमित है । लेकिन मैंने केन्द्र सरकार व कम्पनियो के सहयोग से बगहा विधान सभा क्षेत्र का चौमुखी विकास किया है। उक्त बातें विधायक राधव शरण पाड़ेय ने कहीं। वे बुधवार को प्रखंड़ बगहा एक के विभिन्न पंचायतों में लगभग आधा दर्जन सड़क , पूल- पुलिया का शिलान्यास करोड़ों रुपये की लागत से कर रहे थे। कहा कि विकास की किरणें बगहा विधानसभा क्षेत्र में बहुत रही हैं। विधायक ने इगलिसिया पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इगलिसिया से जमदार टोला पथ 99 लाख 36 हजार 946 रुपये की लागत से 1. 840 किमी सड़क, बाबु परसौनी गाँव से बंगाली साह के टोला 1 करोड़ 35 लाख 95 हजार 174 रुपये की लागत से 1. 955 किमी सड़क निर्माण , मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत बसवरिया चौक से टोला गाँव तक 86 लाख 64 हजार 763 रुपये की लागत से 1. 265 किमी सड़क निर्माण तथा ग्रामीण कार्य विभाग योजना के तहत कोहरगड़ी से हरदी गाँव तक 1. करोड़ 21लाख 21 हजार 862 रुपये की लागत से 1. 695 किमी सड़क निर्माण समेत भंटाड़िह गाँव मुख्य सड़क में 2 करोड़ 33 लाख 71 हजार 823 रुपये की लागत से पूल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र का सर्वागिण विकास कराना ही मुख्य लक्ष्य है। कहा कि वर्षों से उपेक्षित सड़क का शिलान्यास किया गया। संवेदक भीम कुमार व अनुप रंजन ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंड़ल बगहा एक से कराया जा रहा है। कार्यक्रम को मुखिया प्रतिनिधि हरिन्द राव , बच्चा पाड़ेय , बृजेश प्रसाद , नन्हक यादव , इम्तियाज अहमद , सुदामा खरवार , दारोगा प्रसाद , मुन्ना पाड़ेय , संतोष यादव , काशी बैठा , पिन्टू सोनी , अरविंद सोनी , लालबाबु शर्मा , नन्हे मिश्रा , संजय यादव , हरिहर माझी समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता शिलान्यास के मौके पर शामिल रहे।