Breaking Newsबगहा पुलिस जिला

वाल्मीकि नगर में वन कर्मियों की तत्पारता से जंगल जलने से बचाया

वाल्मीकि नगर में वन कर्मियों की तत्पारता से जंगल जलने से बचाया

न्यूज 9 टाईम्स प चम्पारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरो रिपोर्ट :-

प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वनक्षेत्र अंतर्गत जटाशंकर चेक नाका के सामने सिंचाई विभाग के मनोविनोद स्थल के जंगल झाड़ियों में ई टाइप कॉलोनी के समीप शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई।

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वनकर्मियों और फायर वाचरों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

अगलगने से लगभग दो कट्ठा क्षेत्र में छोटे-छोटे पेड़,पौधों को नुकसान पहुंचा है। रेंजर ने आगे बताया कि किसी शरारती तत्वों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है ।

आगे कहा कि ग्रामीणों से अपील है कि ग्रीष्म ऋतु में पत्ते सूखे होते हैं। वन क्षेत्र के अंदर धूम्रपान या आग जलाने की कोशिश ना करें, अन्यथा ऐसा करते पाए जाने पर वन्य प्राणी अधिनियम की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।#news9times

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button