वार्ड सचिवों को सरकार स्थाई नहीं करती है , तो वे विधान सभा चुनाव करेंगे बहिष्कार :- संघ के अध्यक्ष ।

वार्ड सचिवों को सरकार स्थाई नहीं करती है , तो वे विधान सभा चुनाव करेंगे बहिष्कार :- संघ के अध्यक्ष ।
न्यूज़ 9 टाइम्स : बगहा से नवल ठाकुर का रिपोर्ट :-
बगहा अनुमंड़ल के बगहा एक प्रखंड़ के वार्ड सचिवों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर अनुरक्षक के पद स्थाई रूप से बहाल करने की माँग किया है। तथा स्थाई नही करने पर सुबे की सरकार के विरुद्ध पूरे बिहार में आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा है कि सरकार वार्ड सचिवों को स्थाई रुप से कर्मचारी की दर्जा नहीं देती है , तो आने वाले विधान सभा चुनाव को वार्ड सचिव बहिष्कार करेंगे। उक्त बातें वार्ड सचिव संघ के प्रखंड़ अध्यक्ष बगहा एक प्रवेश कुमार ने कहीं। वे रविवार को प्रखंड़ बगहा एक के पतिलार पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लगुनाहा बालक मे आयोजित चौबिसो पंचायत के वार्ड सचिवों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि पुरे बिहार मे वार्ड सचिवों की संख्या 1 लाख 25 हजार है। तथा प्रखंड़ बगहा एक के चौबीसो पंचायतों के वार्ड सचिवों की संख्या 350 है। संघ के अध्यक्ष ने सुबे की सरकार से तीन सुत्री मांग करते हुए कहा कि सरकार वार्ड सचिवों को प्रशिक्षण देकर स्थाई रूप से कर्मचारी की दर्जा दे। तथा अनुरक्षक के पद पर स्थाई रूप से बहाल करे।
साथ ही नियमित व ससमय मानदेय भुगतान सचिवो को दे । वही संघ के प्रखंड़ सचिव उमेश यादव ने सरकार के प्रति क्षोभ जताते हुए कहा कि सरकार वार्ड सचिवों को अनुरक्षक के पद पर बहाल नहीं करती हैं , तो पूरे बिहार के वार्ड सचिव सरकार के विरुद्ध जन आंदोलन पर उतारु होने की चेतावनी दी है। बैठक की अध्यक्षता वार्ड सचिव विनय कुमार मिश्रा ने की।
संचालन प्रभू साह ने किया । बैठक को वार्ड सचिव रोहित राम , गौसुल रहमान , लाल कुमार रवि , गोपी किशन , लालमन , अरुण कुमार साह समेत दर्जनों वार्ड सचिवों ने संबोधित किया। बैठक में दर्जनों की संख्या में वार्ड सचिव शामिल रहे ।