Breaking Newsपश्चिम चंपारण

वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को नल जल एवं गली नाली योजना का जाँच करने का निदेश: जिला पदाधिकारी

न्यूज़ 9: बेतिया से अशुतोष कुमार की रिपोर्ट: जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को नल जल योजना एवं गली-नाली योजनाओं का स्थलीय जाँच करने को कहा है। उन्होंने कहा कि नल जल एवं गली-नाली योजना का क्रियान्वयन वार्ड कार्यकारिणी समिति द्वारा किया जाता है, लेकिन इन योजनाओं की प्रगति काफी खराब है। समीक्षा में पाया गया है कि कतिपय ग्राम पंचायतों के मुखिया योजना की राशि वार्ड समिति को रिलीज नहीं कर रहे हैं जिसके चलते योजनाओं का क्रियान्यन बाधित हो रहा है। ऐसी भी शिकायतें प्राप्त हुई है कि ग्राम पंचायत मुखिया द्वारा राशि रिलीज करने में पक्षपात किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बरतने एवं व्यवधान उत्पन्न करने वाले ग्राम पंचायतों के मुखिया के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्हें पद से हटाने की कार्रवाई होगी। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि नल जल योजना में एकमुश्त शत-प्रतिशत राशि एवं गली-नाली योजना में 60 प्रतिशत राशि वार्ड समिति को हस्तगत कराया जाना है लेकिन कतिपय मुखिया द्वारा गलत मंशा से राशि को रोक कर रखा जा रहा है। जिलाधिकारी ने डिफाॅल्टर मुखिया के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button